
सुश्री बहन कुमारी मायावती के निर्देशन पर जनपद कुशीनगर की विधानसभा 334 हाटा में आज दिनांक 19-01-2026 को एक अति आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विधानसभा उपाध्यक्ष श्री शैलेश गुप्ता जी की दुकान पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ० प्रवीण कुमार गौतम जी ने की।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख रूप से SIR फॉर्म पर छूटे हुए मतदाताओं का फॉर्म भरवाने, नए एवं बढ़े हुए बूथों की तैयारी, तथा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ० प्रवीण कुमार गौतम जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए जन-जन तक पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाएं। वहीं, अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ० प्रवीण कुमार गौतम जी (विधानसभा अध्यक्ष हाटा), श्री गोमल प्रसाद जी (विधान महासचिव हाटा), श्री शैलेश गुप्ता जी (विधानसभा उपाध्यक्ष हाटा), श्री फेंकू प्रसाद जी (विधानसभा सचिव हाटा), श्री विद्या भारती जी (पूर्व विधानसभा प्रभारी हाटा), श्री रामसुरेश सिंघानिया जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता), श्री बलवंत कुमार गौतम, श्रीराम कुमार (विधानसभा संयोजक), मो० अमरूद्दीन अंसारी जी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित साथी कार्यकर्ता एवं समर्थकगण उपस्थित रहे।
बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे आगामी रणनीति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।









