ताज़ा ख़बरें

सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयास से 2026 में खंडवा को तीन बड़ी सौगातें मिलने की तैयारी।

खास खबर

सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयास से 2026 में खंडवा को तीन बड़ी सौगातें मिलने की तैयारी।

समाजसेवी सुनील जैन ने बटालियन के लिए प्रभारी मंत्री श्री लोधी एवं खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर का किया स्वागत।

खंडवा। जिले में विकास के तीन बड़ी योजनाएं 2026 में पंख फैला रही हैं। इसमें बटालियन की स्थापना मुख्य मुद्दा है। खंडवा से अलीराजपुर नई रेल लाइन का प्रस्ताव इस बजट में स्वीकृति के रूप में बदल सकता है। इतना ही नहीं, देशगांव से नागपुर की तरफ जाने वाले हाई-वे के भी तेजी से काम के लिए जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं।
हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर खंडवा पहुंचीं। समाजसेवी सुनील जैन ने उन्हें मोतियों की माला सम्मान स्वरूप भेंट कर दीं। इसके सम्मान के पीछे उन्होंने मकसद पूछा, तो श्री जैन ने मंत्री से अनुरोध किया कि आदिवासियों के क्षेत्र से खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन का प्रस्ताव इस बजट में करवाने का प्रयास करें।

केंद्रीय मंत्री भी करेंगी प्रयास
सावित्री ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। वे आदिवासियों के मसीहा के रूप में भी जानी जाती हैं। पर, उन्हें सर्वे में कुछ गांवो को जोड़ने को लेकर लेकर आपत्ती थी। उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद इस रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए हम भरपूर प्रयास करेंगे।

नई रेल लाइन का सर्वे लगभग पूरा

खंडवा से अलीराजपुर रेल लाइन सर्वे का 90% कार्य पूरा हो चुका है। यदि केंद्रीय मंत्रियों ने सांसदों के साथ फोर्स लगाया, तो इस बजट में स्वीकृत हो सकती है। बजट पर काम रेल मंत्रालय में अभी से फाइनल टच के इंतजार में है।

बटालियन के लिए प्रभारी मंत्री से कीया अनुरोध

खंडवा में बटालियन के लिए भाजपा जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सुनील जैन प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र लोधी को मोतियों की माला पहना चुके हैं। इसके भी यही मायने हैं कि खंडवा में सब चीज अनुकूल है। जगह भी काफी है, बटालियन को लेकर भूमि भी जिला प्रशासन द्वारा आवंटित कर दी गई है। खंडवा भौगोलिक और संवेदनशीलता की दृष्टि से भी बटालियन की मांग उचित है। श्री लोधी ने भी इसमें स्वीकृति देते हुए कहा कि वह सरकार में प्रस्ताव भी रखेंगे। खंडवा में बटालियन की स्थापना के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे।

देशगांव हाईवे बड़ी योजना
इतना ही नहीं खंडवा में देशगांव से नागपुर की तरफ जाने वाली फोरलेन बड़ी सड़क के लिए काम में तेजी लाने के लिए भी मांग की गई है। मतलब साफ है कि 2026 का साल खंडवा के लिए शुभ हो सकता है। इसमें बटालियन की स्थापना खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के स्वीकृति और देशगांव से नागपुर की तरफ जाने वाले फोरलेन रोड की स्वीकृति मिल सकती है।

2026 के लिए जनप्रतिनिधि एक हुए

भाजपा के सारे जनप्रतिनिधि भी इसके लिए एक हो गए हैं। वे अन्य सांसदों केंद्रीय मंत्रियों को भी साथ ले जाकर दिल्ली में संबंधित विभागों के मंत्रियों से मिल रहे हैं।

 

देशगांव हाईवे का काम अंतिम चरण में

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बटालियन को लेकर जहां पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा भूमि आंबटीत से लेकर पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय में स्वीकृति के लिए लंबित है। रूंधी से देशगांव हाईवे का कार्य चल रहा है। टिठीयाजोशी से सिरपुर फाटा तक सड़क मार्ग को भी स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन बजट का अभाव है। अभी मामला पेंडिंग है। इसे छोटी छैगांव तक करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा खंडवा से छैगावमाखन, भीकनगांव, खरगोन, बड़वानी, कुक्षी होते हुए अलीराजपुर तक के लिए प्रथम कार्य सर्वे का चल रहा है, जो 90% हो चुका है।

रेल बजट में इस मार्ग को स्वीकृति दिलाएं
खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग के सर्वे कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा 6 करोड़ से भी अधिक की राशि मंजूर की थी। जिसका कार्य अंतिम चरण में है! सर्वे के पश्चात इस रेल मार्ग का एस्टीमेट प्राकलन एवं इसकी लागत की राशि निर्धारित होगी। समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस रेल मार्ग के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पाटील, बड़वानी के राज्यसभा सदस्य डॉ.सुमेर सिंह,धार की सांसद एवं केंद्र में मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा इस रेल मार्ग को लेकर रेल मंत्रालय और रेल मंत्री से मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं।

ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन भी जरूरी

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि उल्लेखनीय है कि कई वर्षों से खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन के लिए ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति जिसका गठन चार जिलों में स्थापित है, सभी की ओर से मुख्य रूप से संघ के प्रचारक रह चुके दामोदर अग्रवाल एवं पूरी समिति रेल मार्ग को लेकर पूरी तरह अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, साथ ही इस रेल मार्ग की स्वीकृति एवं बजट को लेकर सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री मिलकर इस रेल मार्ग का बजट तैयार करवा कर स्वीकृति दिलवा देंगे, तो निश्चित तौर पर आदिवासी चार जिलों को जहां की लोगों ने अभी तक ट्रेन नहीं देखी है इसका लाभ प्राप्त होगा और खंडवा से 200 किलोमीटर के अंतर के माध्यम से खंडवा सीधे गुजरात से जुड़ जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!