
*आनंद उत्सव के अंतर्गत दादाजी वार्ड में स्व-सहायता समूह महिलाओं के साथ हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन*
खण्डवा//नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा संचालित आनंद उत्सव के अंतर्गत
मूलभूत सेवा केंद्र, दादाजी वार्ड में उत्साहपूर्ण एवं सहभागितापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सईद शाह एवं श्री नवनीत शुक्ला द्वारा स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आमंत्रित कर उनके साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे उपस्थित महिलाओं में विशेष उत्साह एवं आनंद देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को दैनिक जीवन के तनाव से मुक्त कर सामूहिक सहभागिता के माध्यम से सकारात्मक वातावरण प्रदान करना रहा। खेलों एवं सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं ने न केवल आनंद उठाया, बल्कि आपसी संवाद एवं सहयोग की भावना को भी मजबूत किया।
इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे एवं सहायक लाइब्रेरियन श्री सपन जैन की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं आनंद उत्सव की भावना को साझा किया।
आनंद उत्सव का आयोजन शहर के विभिन्न वार्डों में आगामी 24 जनवरी तक निरंतर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस सकारात्मक पहल से जुड़ सकें और सामूहिक आनंद का अनुभव कर सकें।












