
खंडवा// जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय खंडवा में शुक्रवार
सम्पन्न हुई ।
जिसमें चेयरमैन पद के लिए अखिलेश जी गुप्ता, सचिव पद के लिए भानुभाई पटेल, वाइस चेयरमैन पद के लिए आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय आर्य सर्वानुमति से निर्वाचित किये गए।
खंडवा जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए खंडवा में सेवा कार्यो को गति प्रदान करने का आग्रह किया।
रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि श्री भरत भाई झंवर ने समिति से मानव सेवा ही माधव सेवा है इस भाव से विभिन्न सेवा प्रकल्पों में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया।
रेडक्रॉस समिति प्रभारी डिप्टी कलेक्टर दिनेशजी साँवले ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर प्रबंध कारिणी सदस्य श्री अनिल बाहेती, योगेश कोटवाले, रविन्द्र सिंह,जम्बू जैन, डॉ आशीष पारे, एच आर पांडेय, राधेश्याम कुशवाह उपस्थित रहे।













