
*स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं सिंगल यूज़ पॉलिथीन पर कार्रवाई*
नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में
दिनांक 15/01/2026 को प्रातः 8.00 बजे से जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
जोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद, वार्ड जमादार श्री योगेश सारसर एवं श्री संदीप खऱाले तथा आईईसी टीम द्वारा डोर-टू-डोर वाहन के माध्यम से नागरिकों को चार बिन प्रणाली, होम कंपोस्टिंग एवं स्वच्छता ऐप के उपयोग के संबंध में समझाइश दी गई।
दोपहर पश्चात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मोघट रोड एवं चौपाटी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज़ पॉलिथीन एवं गंदगी पाए जाने पर ₹700 की चालानी कार्रवाई की गई। निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर आगे भी नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।












