
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सेबी, इंदौर से पधारे मुख्य वक्ता श्री लखन डाबी ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बजट निर्माण, बचत की आदत, निवेश के तरीके, ऋण प्रबंधन, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवेश का प्रमुख उद्देश्य भविष्य में बढ़ती मुद्रा स्फीति का सामना करना है, जिससे वास्तविक लाभ अर्जित किया जा सके और आर्थिक रूप से सुरक्षित निर्णय लिए जा सकें।
मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को सेबी के सारथी ऐप तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी भी दी, ताकि विद्यार्थी वित्तीय एवं डिजिटल रूप से अधिक सुरक्षित रह सकें।
कार्यक्रम में डॉ. दीपक रावल, प्रो. करिश्मा आवासे, प्रो. पुष्पेन्द्र निगवाल, प्रो. मिताली, प्रो. उर्मिला चौहान, डॉ. प्रियंका डुडवे सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पूजा बघेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. प्रगति मिमरोट द्वारा किया गया।












