
खण्डवा//
ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। दीदी श्री चेतना भारती जी ने अजामिल कथा सुनाते हुए कहा कि जैसे बड़े कचरे के ढेर को अग्नि कि एक चिंगारी जलाकर खाक कर देती है ठीक उसी प्रकार सत्संग का एक क्षण जन्म जन्मांतर के पापो को नष्ट कर सकता है। जैसे बीज को उल्टा या सीधा कैसे भी मिट्टी में डालने पर भी पोधे का सृजन हो जाता है उसी प्रकार किसी भी भाव से ईश्वर का स्मरण करो, ईश्वर अवश्य कृपा करते है। समस्त भक्त गण दीदी श्री की मधुर वाणी में कथा श्रवण कर रहे है ।कृष्ण जन्मोत्सव आनंद उल्लास के साथ मनाया गया।आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की भजन से कथा पांडाल गुंजायमान हुआ। बड़ी संख्या में दूर दूर से भी श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु पधार रहे है तथा ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर अपना जीवन कृतार्थ कर रहे है।












