ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

योग, अनुशासन और प्रेरणा का संगम: युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

योग, अनुशासन और प्रेरणा का संगम: युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य एवं अनुशासित कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातःकालीन वातावरण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ की उत्साहपूर्ण सहभागिता से पूरा परिसर योगमय हो उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य मकरंद आचार्य ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े एक प्रेरक प्रसंग के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि *“स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें आत्मविश्वास, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और निरंतर परिश्रम का संदेश देता है।* युवा यदि अपने शरीर, मन और विचारों को सशक्त बना लें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।” उन्होंने विद्यार्थियों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली जीवन परिचय शिक्षक भूमिन भटेवरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनके बाल्यकाल, शिकागो धर्मसभा में दिए गए ऐतिहासिक संबोधन तथा युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला गया।

सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास खेल प्रशिक्षक राजू डोडिया एवं बसंती कन्नौजे के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने एकाग्रता, अनुशासन एवं समन्वय के साथ सूर्य नमस्कार के सभी चरणों का अभ्यास किया, जिससे स्वास्थ्य, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश दिया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्य दीपशिखा तिवारी एवं संचालक किरण शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में योग एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता एवं राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!