
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ, 10 जनवरी 2026। मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर नेहा मीना द्वारा वर्ष 2026 के लिए जिले में कुल 03 दिवस के स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी 2026 , शीतला सप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में 11 मार्च 2026 एवं अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर 25 सितम्बर 2026 को झाबुआ जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा ये स्थानीय अवकाश सम्पूर्ण जिला झाबुआ क्षेत्र के लिए प्रभावशील रहेंगे।
आदेश द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानीय अवकाश कोषालय, उप-कोषालय एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे। साथ ही जिन शैक्षणिक संस्थाओं में इन तिथियों पर परीक्षाएँ निर्धारित हैं, वहाँ यह अवकाश लागू नहीं रहेगा।












