ताज़ा ख़बरें

जिला स्तरीय रैंकिंग में जनपद पंचायत खंडवा प्रथम, पंधाना द्वितीय और छैगांवमाखन तृतीय स्थान पर रही

खास खबर

जिला स्तरीय रैंकिंग में जनपद पंचायत खंडवा प्रथम, पंधाना द्वितीय और छैगांवमाखन तृतीय स्थान पर रही

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, म.प्र. राज्‍य आजीविका मिशन एवं पंचायतराज कार्यों की प्रगति की व्यापक समीक्षा कर जलकर अंतर्गत पंजीकरण एवं राजस्व वसूली से संबंधित प्रमुख घटकों के आधार पर जिले की सभी 7 जनपद पंचायतों के माह दिसम्‍बर 2025 में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन निर्धारित मानकों के अनुरूप कुल 100 अंकों के पैमाने पर किया गया, जिसमें प्रशासनिक दक्षता, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति तथा कार्य निष्पादन से संबंधित विभिन्न पहलुओं को सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के परिणाम स्वरूप जनपद पंचायत खंडवा ने 49.67 अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात जनपद पंचायत पंधाना ने 48.43 अंक अर्जित कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं जनपद पंचायत छैगांवमाखन ने 48.28 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गौड़ा ने बताया कि जनपद पंचायत बलड़ी द्वारा 44.42 अंक अर्जित किए गए, जिसमें अपेक्षित सुधार की आवश्यकता परिलक्षित हुई। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर प्रदर्शन की समीक्षा करने तथा चिन्हित कमियों को दूर कर आगामी दिनों में प्रभावी ढंग से सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!