बेतुलमध्यप्रदेश

मंडी कॉम्प्लेक्स स्थित एक जनरल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया

जनरल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया

बैतूल । शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरों के हौसले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। बीती रात गंज थाना क्षेत्र के मंडी कॉम्प्लेक्स स्थित एक जनरल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नगदी के साथ कॉस्मेटिक्स का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

दुकान संचालक लोकेश साहू ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर जांच करने पर काउंटर में रखे करीब साढ़े तीन हजार रुपए नगद गायब पाए गए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में कॉस्मेटिक्स का सामान भी चोरी हो चुका था।

 

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही नागपुर से लगभग 10 हजार रुपए का नया माल मंगवाया गया था, जिसकी पैकिंग भी नहीं खुली थी। चोर पूरा बॉक्स ही उठा ले गए।

सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी। वहीं व्यापारियों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!