राजस्थान

पटवारी भर्ती में चयनित प्रतिभागियों का तहसील में किया सम्मान l

गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड पर पटवारी भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से तहसील क्षेत्र गंगाधर से चयनित प्रतिभागी हर्ष भावसार एवं गिरिराज सिंह झाला को नव वर्ष के द्वितीय दिवस को तहसील में आमंत्रित कर सम्मानित किया और हौंसला अफजाई की गई। ताकि इस क्षेत्र के और बच्चे भी प्रेरणा ले सके। Sdm एवं तहसीलदार ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलमय बधाईयां दी l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!