अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर: सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मठसुरजगीर के करजहा घाट गांव में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मठसुरजगीर के करजहा घाट गांव में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार मठसुरजगीर गांव निवासी बादामी देवी पत्नी राजकुमार निषाद के घर पर उस समय कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गए। चोर घर में रखा गेहूं, धान, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और घर का सामान बिखरा पड़ा था। सामान गायब देख पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!