ताज़ा ख़बरें

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भव्य शौर्य यात्रा नगर में जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागतल

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भव्य शौर्य यात्रा
नगर में जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागतल
रिपोर्टर  बडौद आगर मालवा से संजय जैन

आगर जिले के बड़ौद नगर में आज बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। यात्रा नगर स्थित महावीर जैन विद्या मंदिर से प्रारंभ हुई । जो नगर के प्रमुख मार्ग सुभाष चौक बस स्टैंड हाटपुरा बाजार सदर वाला गांधी चोक चूड़ी बाजार होती हुई पुनः अपने स्थान पर पहुंची।यात्रा के दौरान नगर भगवामय नजर आया और “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
शौर्य यात्रा का नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य रूप से गुजरना हुआ, जहां समाजसेवियों, व्यापारियों, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बड़ोद, जय भवानी राष्ट्रीय राजपूत महासभा बड़ोद एवं नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर स्वागत मंच लगाए गए, जहां यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर वक्ता प्रकाश शर्मा शंकरसिंह, ने कहा कि शौर्य यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है। युवाओं से सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।
यात्रा में बड़ी संख्या में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा।
नगरवासियों ने इस आयोजन को सफल बताते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। शौर्य यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रूप सिंह बेस, सहित पुलिस बल तेनात रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!