ताज़ा ख़बरें

बालखडसुरा स्थित बालाजी हनुमान धाम में दो दिवसीय महायज्ञ संपन्न

खास खबर

बालखडसुरा स्थित बालाजी हनुमान धाम में दो दिवसीय महायज्ञ संपन्न

खंडवा। जिले के छैगांव माखन स्थित प्राचीन तपोभूमि बलखड़ सुरा बालाजी हनुमान धाम में योगी ज्ञानेश्वर नाथ जी की पुण्य तिथि पर प्रति वर्षानुसार दो दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिवस रामार्चन श्री राम दरबार पूजन का आयोजन हुआ एवं द्वितीय दिवस योग आसान शिक्षा संस्कार आयोजन के साथ लगभग 300 कन्याओं बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करवाकर, आज के समय में हनुमान चालीसा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हवन पूर्णाहुति के साथ महा प्रसादी भंडारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम लगभग 300 कन्याओं का पूजन और कार्यक्रम में पधारे साधु संतों का पूजन पश्चात मान सम्मान के साथ भोजन प्रसादी आयोजित की गई। इसी के साथ महा भंडारा प्रसादी में संपूर्ण क्षेत्रवासियों ने महा प्रसाद का आनंद लिया इस आयोजन में प्रमुख सहयोगी रहे भारत विकास परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी प्रियंका जिग्नेश पटेल, अखिलेश गुप्ता परिवार दीपू भाई मिठाई वाला परिवार समस्त भक्त मंडल प्राचीन बलखड़ सुरा बालाजी हनुमान मंदिर के सेवक राम समाजसेवी सुनील जैन, सुदामा पटेल ,बद्री पटेल, प्रवीण पाटीदार सुनील भाई ,गोपाल तवर, अनिल तिवारी ,राहुल भाई जाट, मांगीलाल जांगिड़, कमल चंद पटवारी ,राजू माते, देवा भैया समस्त सुन्दर कांड मंडल खंडवा पिंटू योगी और साथी गण खंडवा के साथ क्षेत्र वासियों का भी सहयोग रहा समस्त महा यज्ञ और पूजन हवन के प्रमुख आचार्य श्री त्यागी जी महाराज के साथ पंडित प्रमोद खेड़े और पंडित विपिन उपाध्याय थे। मंदिर आश्रम के प्रमुख व्यवस्थापक और महंत श्री जगन्नाथ बाबाजी और उप महंत श्रीत्यागीजी महाराज जी द्वारा सभी सहयोगियों भक्तों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!