ताज़ा ख़बरें

*लायन्स, लियो व सक्षम संस्था ने दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर बिखेरी खुशियाँ*

खास खबर

*लायन्स, लियो व सक्षम संस्था ने दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर बिखेरी खुशियाँ*
*‘उमंग’ पिकनिक में दिव्यांग बच्चों ने खेल, संगीत और प्रकृति का लिया आनंद*
खंडवा।सेवा, संवेदना और समर्पण के भाव को साकार करते हुए लायन्स क्लब खंडवा, लियो क्लब खंडवा एवं सक्षम संस्था खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष एक दिवसीय पिकनिक ‘उमंग’ का आयोजन किया गया।नारायण बाहेती ने बताया कि शुक्रवार, 26 दिसंबर को लालचौकी स्थित दिव्यांग आश्रम के बच्चों को मनोरंजन एवं प्रकृति के सान्निध्य में आनंदमय समय बिताने का अवसर प्रदान किया गया।
*भ्रमण व मनोरंजन से गूंजा उत्साह*
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को सर्वप्रथम नागचुन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया, इसके पश्चात रामेश्वर नगर स्थित गुरु गोविंद सिंह उद्यान में विभिन्न खेलों, झूलों, संगीत एवं नृत्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।खेल, डांस और संगीत ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया। बच्चों के मनोबल वर्धन हेतु उपहार भी भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान और खिल उठी।
*स्वास्थ्य वर्धक खान-पान की विशेष व्यवस्था*
बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें नरम, सुपाच्य भोजन एवं ताजे फल उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर लायन्स, लियो एवं सक्षम संस्था के सदस्य स्वयं बच्चों के साथ बच्चे बनकर खेले, जिससे आपसी अपनत्व और आनंद का भाव देखने को मिला।
*इनका रहा विशेष योगदान*
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में कार्यक्रम संयोजक घनश्याम वाधवा, अध्यक्ष आशा उपाध्याय, राजीव मालवीय, अशोक नावानी, राकेश मालवीय, संजय भट्ट एवं मोनू पालीवाल का विशेष सहयोग रहा।इस गरिमामयी आयोजन में विशेष रूप से लायन्स क्लब खंडवा अध्यक्ष लायन आशा उपाध्याय, उपाध्यक्ष लायन घनश्याम वाधवा, रीजन चेयरपर्सन लायन राजीव मालवीय, लायन्स डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन एवं सक्षम संस्था अध्यक्ष नारायण बाहेती, गांधी प्रसाद गदले, समाजसेवी सुनील जैन, पवन लाड़, वसीम कुरैशी, नानक बजाज, उमाशंकर उपाध्याय, सुशीला गदले, हेमलता पालीवाल, ज्योति दुबे, वीणा अठोत्रा, नीलम बजाज, लियो अध्यक्ष सुमीत परिहार, लियो अपूर्व उपाध्याय, केतन वर्मा सहित लायन, लियो एवं सक्षम संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
*आश्रम प्रबंधन ने जताया आभार*
दिव्यांग आश्रम की संचालिका श्रीमती अंजली शिन्दे एवं आश्रम प्रबंधन मंडल ने लायन्स, लियो एवं सक्षम संस्था के निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए इस मानवीय पहल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!