ताज़ा ख़बरें

पुरानी अनाज मंडी में आज सजेगी गीत और संगीत की महफिल

खास खबर

पुरानी अनाज मंडी में आज सजेगी गीत और संगीत की महफिल

बॉलीवुड गायक संगीतकार योगेंद्र वाघे 27 दिसंबर को करेंगे खंडवा में देश का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट।

योगेन्द्र वाघे के साथ शाहरुख ख़ान की फ़िल्म जीरो में बेहतर अभिनय करने वाली अभिनेत्री एलीना एव साथ में कपिल शर्मा शो एवं के बी सी शो के बॉलीवुड म्यूजिशियन अपनी प्रस्तुति देंगे।

खंडवा। शहरे में जन्मे योगेन्द्र वाघे खंडवा शहर में एक बार पुनः देश का सबसे बड़ा 15 बॉलीवुड म्यूजिशियन के साथ कॉन्सर्ट करने जा रहे है, जो की 27 दिसम्बर को पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में होने जा रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता ने सुनील जैन ने बताया की शाहरुख खान के साथ फ़िल्म जीरो में बेहतर अभिनय के लिए प्रसिद्ध एलीना, गायीका गरिमा एवं म्यूजिशियन फरहेज अहमद बॉलीवुड एक्ट्रेस योगेंद्र वाघे के साथ खंडवा आएगें, योगेन्द्र के साथ प्रसिद्ध कपिल शर्मा शो के म्यूजिशियन एवं के बी सी के प्रसिद्ध बॉलीवुड म्यूजिशियन योगेन्द्र वाघे के साथ प्रस्तुति देंगे, एवं सिंगर गरिमा अपनी प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड के मशहूर साउंड इंजीनियर अपनी टीम के साथ कॉन्सर्ट में बेहतर साउंड अरेंजमेंट के लिए खंडवा आयेगे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि टी सीरीज के एल्बम एवं फ़िल्मों में बेहतर संगीत ने योगेन्द्र वाघे को रातो रात स्टार बना दिया एव टी सीरीज एव ज़ी म्यूजिक जैसी नामी कंपनीयो ने योगेन्द्र की आवाज़ को देश के घर घर तक पहुंचाया जिसके बाद योगेन्द्र कई हिट एल्बम दिए , श्री दादाजी पर योगेन्द्र ने कई हिट एल्बम दिए जिसे अब तक हर प्लेटफार्म पर 30 मिलियन से भी अधिक लोगो का प्यार आशीर्वाद मिल चुका है, योगेन्द्र वाघे ने बचपन में 3 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था योगेंद्र वाघे पिछले 20 सालो से बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री का एक स्थापित नाम बन चुके है एवं अब तक कई हिंदी मराठी , पंजाबी फ़िल्मों में अपने संगीत एवं गायन से अपना लोहा मनवा चुके है,,,,,, अमिताभ बच्चन को आदर्श मानने वाले योगेंद्र बताते है की जो भी कुछ हूँ आदरणीय बच्चन सर के मार्गदर्शन से ही हूँ , उनका प्यार आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहता है ,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!