सिवनी

संभाग स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का हो रहा है आयोजन भीमगढ गंगई रैयत भगतसिंह खेल मैदान में

सिवनी जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत भीमगढ ग्राम पंचायत गंगई रैयत भगतसिंह खेल मैदान में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ओर विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत गंगई रैयत अंतर्गत भीमगढ कालोनी में नववर्ष के अवसर पर त्रिदिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त खेलप्रेमी एवं दर्शक बंदूओं को सादर आमंत्रित है, वहीं 30 दिसंबर ओर 31 दिसंबर को इस कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अंतिम अवसर रहेगा,साथ ही प्रत्येक टीम से प्रवेश शुल्क 601 रु,रखा गया है, इसके बाद विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21000 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11000 हजार, तृतीय पुरस्कार 7000 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 5000 हजार, पांचवें स्थान वाली टीम को 3000 हजार का पुरस्कार समिति ने निश्चित किया है कि इसके अलावा बेस्ट रेडर को 501 रु, एवं बेस्ट कैचर को भी 501 रु साथ ही बेस्ट ऑल राउंडर को 501 रू का पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही समिति का निर्णय सर्वमान्य रहेगा, चोटिल होने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार रहेगा खिलाड़ी अपनी किट स्वयं लेकर आए वहीं समिति ने बताया कि एक खिलाड़ी एक ही टिम से खेलेगा वहीं प्रो कबड्डी के सभी नियम लागू रहेंगे खेल में व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं कई वर्षों बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पर लोगों सहित ग्राम वासियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!