
कुशीनगर।जनपद में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में एक सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत जनपद कुशीनगर में एंटी-करप्शन अभियान के अंतर्गत एक विशेष व्हाट्सएप नंबर 7839862229 जारी किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि यदि पुलिस विभाग के किसी भी कर्मचारी—जैसे विवेचक, यातायात पुलिसकर्मी, बीट आरक्षी अथवा पुलिस कार्यालय की किसी शाखा में रिश्वत या अवैध धन की मांग की जाती है, तो उसकी शिकायत सीधे इस व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है।
इसके अलावा चरित्र सत्यापन, विभिन्न प्रकार के वेरिफिकेशन, पासपोर्ट सत्यापन, मुकदमा लिखवाने, विवेचना के दौरान या ट्रैफिक पुलिस द्वारा यदि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की मांग की जाए, तो तत्काल इसकी सूचना देने का अनुरोध किया गया है। शिकायत के साथ यदि कोई साक्ष्य जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो या चैट स्क्रीनशॉट उपलब्ध हों, तो उन्हें भी भेजा जा सकता है।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी थाने पर दलाल प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों की जानकारी मिलती है, जिससे आम जनता को न्याय मिलने में कठिनाई हो रही हो, तो ऐसे व्यक्तियों की भी शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
यह सेवा 24 घंटे सक्रिय रहेगी, ताकि आम नागरिक कभी भी, किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नंबर केवल भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए है, अन्य प्रकार की समस्याओं या प्रार्थना पत्र के लिए पूर्व से उपलब्ध थाना स्तर अथवा अधिकारियों के सीयूजी नंबरों का उपयोग किया जाए।
इस पहल से जनपद में पारदर्शिता बढ़ने और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।












