
रिपोर्टर= भव्य जैन
केशव विद्यापीठ में आज 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादों की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों का कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत चैत्य मुथा, हर्षिल सोनी, अर्नव पंड्या, सार्थक भूरिया, कंुज सोनी द्वारा वीर बालको के बारे में बताया गया तत्पश्चात् बच्चों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से उनके बलिदान का जिवंत चित्रण किया गया।
शिक्षिका लविना राठौर ने बच्चांे को कहानी के माध्यम से बताया कि सरसा नदी के तट पर गुरू गोविंदसिंह जी के दोनों पुत्र 5 और 8 वर्ष के जोरावर और फतेहसिंह जी को मुगलों के द्वारा बंदी बना लिया गया था तथा मुगलों के द्वारा दी गई अनेक यातनाओं के उपरांत भी अपने धर्म तथा आस्था पर अड़िग रहते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था तथा चमकौर की गढ़ी में युद्ध के दौरान अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए गुरु गोविंद सिंह के बाकी दोनों पुत्र अजीत सिंह और जुझार सिंह ने भी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को संकल्प दिलवाया गया कि वे अपने से बड़ो का सम्मान करेंगे एवं एक-दूसरे की मदद करेंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती शची भार्गव की उपस्थिति में समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य एवं बच्चें उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका लविना राठौर द्वारा किया गया।













