
जगदलपुर के टाउन हॉल के सामने स्थित मैदान में राधा रमण समिति के द्वारा भागवत कथा का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु माता बहने एवं बड़े बुजुर्ग हर दिन सही समय में पहुंचकर भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं

व्यास पीठ पर बैठे कथाव्यास अभिषेक पाठक जी महाराज जी के द्वारा 25 दिसंबर गुरुवार को भागवत कथा के तीसरे दिन तुलसी पूजन व्रत का श्रवण कराया गया और माता तुलसी के सत्यता का प्रसार किया गया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्त और श्रद्धालु माता बहनों के द्वारा कथा रूपी भजन सागर रस में गोते लगाते हुए मन मुक्ध होकर नृत्य करते हुए अपनी खुशी को व्यक्त करने लगी
तुलसी पूजा कार्यक्रम में हजारों संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तों का सैलाब उमर पाड़ा और कार्यक्रम के लिए बनाए हुए पंडाल में जगह कम पड़ने लगी छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र के भी श्रद्धालु एवं भक्तगण आज इस कार्यक्रम में मौजूद थे
तुलसी पूजन कार्यक्रम के पश्चात तुलसी पौधे का वितरण किया गया और आज अधिकतर श्रद्धालु एवं भक्त माता बहनों के द्वारा हरे वस्त्र धारण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हुई थी।
भागवत कथा के चौथे दिवस श्री कृष्ण जन्म उत्सव का कार्यक्रम कराया जाएगा जिसमें ड्रेस कोड पीले कलर की रखी गई है एवं सभी से निवेदन भी किया गया है कि कल के कार्यक्रम में पीले कलर का वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में सम्मिलित हो












