
कुशीनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार द्वारा व्यापक स्तर पर निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह सभी स्थानांतरण जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जारी प्रेसनोट के अनुसार प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान रहे निरीक्षक श्री धनवीर सिंह को रामकोला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रहे निरीक्षक आनंद गुप्ता को सेवरही की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत प्रकोष्ठ/जनसुनवाई में तैनात निरीक्षक विद्याधर कुशवाह को एएचटी (मानव तस्करी निरोधक इकाई) का प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में एंटी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र टण्डन को साइबर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज रहे निरीक्षक श्री चन्द्रभूषण प्रजापति को नेबुआ नौरंगिया भेजा गया है। अहिरौली बाजार के प्रभारी निरीक्षक श्री संजय दूबे को हाटा, जबकि हाटा में तैनात निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान को तरयासुजान का प्रभारी बनाया गया है। बरवापट्टी के प्रभारी निरीक्षक श्री महेंद्र प्रजापति को शिकायत प्रकोष्ठ/जनसुनवाई की जिम्मेदारी दी गई है।
अपराध शाखा में भी बदलाव किए गए हैं। निरीक्षक श्री अनिल यादव को अपराध निरीक्षक विशुनपुरा से रामकोला, निरीक्षक श्री अरविंद यादव को अपराध निरीक्षक कप्तानगंज से सेवरही तथा निरीक्षक श्री संतोष कुमार को अपराध निरीक्षक रामकोला से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
उपनिरीक्षकों के तबादलों में उ0नि0 श्री धीरेन्द्र राय को थानाध्यक्ष सेवरही से थानाध्यक्ष पटहेरवा, उ0नि0 श्री विनय मिश्रा को पटहेरवा से विशुनपुरा, उ0नि0 श्री दीपक सिंह को नेबुआ नौरंगिया से कप्तानगंज तथा उ0नि0 श्री दिनेश कुमार को पर्यटन थाना से बरवापट्टी भेजा गया है।
इसके अलावा उ0नि0 श्री शरद भारती को सर्विलांस सेल से पर्यटन थाना, उ0नि0 श्री प्रविन्द्र राय को रामकोला से अहिरौली बाजार, उ0नि0 श्री दिनेश साहनी को तमकुहीराज से चौराखास, उ0नि0 श्री अजय पटेल को चौराखास से पुलिस लाइन तथा उ0नि0 श्री अखिलेश यादव को हनुमानगंज से चौकी प्रभारी समउर, तमकुहीराज नियुक्त किया गया है।
पुलिस विभाग में हुए इस व्यापक फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इन स्थानांतरणों से जनपद में अपराध नियंत्रण, साइबर निगरानी और जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।









