
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह शरीफ अजमेर के 814वें उर्स के अवसर पर राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस की चादर रवाना की गई। आपको बता दे कि 17 दिसंबर से अजमेर दरगाह शरीफ का उर्स प्रारंभ हो चुका है 27 दिसंबर को छठी शरीफ मनाई जाएगी इसी के साथ 29 दिसंबर को उर्स का समापन होगा। हालांकि रजब का पूरा महीना उर्स मनाया जाता है।
814वें उर्स में राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस की ओर से अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाई जाएगी। मध्यप्रदेश के महासचिव सुनील स्टार चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया की चादर लेकर रवाना हुए, जो 27 दिसंबर छठी शरीफ के दिन चढ़ाई जाएगी। इसके पूर्व पीएम मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देश और दुनिया से चादर भेजने का सिलसिला जारी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का पढ़ा जाएगा संंदेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में राष्ट्रीय कार्यालय की ओर से भेजी गई चादर चढ़ाने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा देश के नाम भेजा गया विशेष संदेश भी श्री चौहान द्वारा पढ़ा जाएगा। जिसमें देशवासियों को शुभकामनाएं एवं देश में शांति, सौहार्द और अमन कायम रहने की प्रार्थना की है।












