ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच ने किसान दिवस मनाया*

खास खबर

*सद्भावना मंच ने किसान दिवस मनाया*

खंडवा।सद्भावना मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत से ही देश का हर नागरिक अन्न प्राप्त करता है।
कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि किसान का सम्मान ही देश का सम्मान है और किसानों के सशक्तिकरण से ही भारत का समग्र विकास संभव है।सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,गणेश भावसार,डॉ जगदीश चंद्र चौरे,डॉ एम एम कुरैशी,देवेंद्र जैन,सुरेन्द्र गीते,ओम पिल्ले, राधेश्याम शाक्य,अर्जुन बुंदेला,ललित चौरे, नागपाल,योगेश गुजराती,अशोक पारवानी और विजया द्विवेदी योगेश गदले,सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!