
रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ।
विश्व प्रसिद्ध सालंगपुर धाम के दादा कष्टभंजन देव झाबुआवासियों के कष्ट हरेंगे। वर्ष 2026 की पूर्व संध्या 30 दिसंबर मंगलवार को स्थानीय राजवाड़ा चौक पर हनुमान चालीसा पाठ का विशाल आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1008 हनुमान चालीसा पाठ का लक्ष्य रखा गया है। इसमें नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सभी रामभक्त एकत्रित हो हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।
उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर बनी समिति की प्रथम बैठक स्थानीय अम्बा पैलेस पर आयोजित की गई। जिसमें नगर के धार्मिक – सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय नगरजन उपस्थित हुए।
उक्त प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए श्री शुभम राठौर ने बताया रामकृपा से 4 वर्ष पूर्व नगर के 4 युवाओं ने प्रति मंगलवार नगर के अलग – अलग श्री हनुमान मंदिर पहुँच कर नियमित हनुमान चालीसा पाठ करना सुनिश्चित किया। आरम्भिक दौर में साप्ताहिक रूप से सुबह नगर के मंदिरो में पहुँचकर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की गई। इस क्रम में नगर के अन्य रामभक्तो की बढ़ती सहभागिता और सभी की सुविधा के लिए पाठ हेतु शाम का समय निश्चित कर हनुमान चालीसा पाठ को निरंतर किया गया।
श्री राठौर ने बताया बीते चार वर्षों से जारी लगातार यह भक्ति श्रृंखला वर्ष 2026 के प्रथम मंगलवार से पाँचवे वर्ष में प्रवेश कर रही है। इससे पूर्व वर्ष 2025 के अंतिम मंगलवार 30 दिसंबर को हनुमान चालीसा पाठ मंडली द्वारा स्थानीय राजवाड़ा चौक पर 1008 हनुमान चालीसा पाठ की भावना के मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया इस आयोजन को लेकर जब बाबा हनुमान जी के परम भक्त सालंगपुर धाम के स्वामी श्री हरिप्रकाशदास जी महाराज ” अठाणा वाले ” से मार्गदर्शन संबंधी चर्चा की तो उन्होंने बताया झाबुआ सहित आसपास क्षेत्र के ऐसे सभी रामभक्त जिन्हें किसी भी तरह का कष्ट हो। ऐसे सभी लोग 1008 हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के साथ अपने – अपने कष्ट एक पर्ची में लिखकर लाए और बाबा के श्री चरणों में रख देवें। ऐसी सभी पर्चीयां सालंगपुर धाम लायी जाएंगी और यहाँ बाबा कष्टभंजन देव के श्री चरणों में रखकर सभी झाबुआवासियों के कष्ट हरने की विशेष प्रार्थना की जाएगी।
उक्त आयोजन को लेकर संपन्न प्रथम बैठक में नगर के विविध संगठनों में सक्रिय रामभक्तों ने आयोजन की सफलता हेतु उपस्थित होकर सुझाव – सहयोग देते हुए आयोजन की रुपरेखा तय की। सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. नीरजसिंह राठौर ने आयोजन को लेकर तय विविध व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए नगर के रामभक्तों से इस आयोजन में तन – मन – धन से बढ़चढ़कर सहयोग करने का अनुरोध किया। प्रथम बैठक में श्री गोपाल नीमा,
श्री नवीन पाठक, श्री अरुण भावसार , श्री वीरेंद्रसिंह राठौर, श्री गजेंद्रसिंह चन्द्रावत, श्री दिनेश चौहान, श्री भावेश सोनी, श्री हिमांशु घोटकर, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री देवेंद्र सोनी, श्री विनय वर्मा , श्री विश्वास शाह , श्री मोहित पुरोहित, श्री विनय जैन ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सहयोग किया। आभार श्री अंबरीष भावसार ने माना।










