*18 को होगा हरे माधव स्वास्थ्य शिविर का नि:शुल्क आयोजन*
*सेहत की पाठशाला में दिये जायेगें हेल्थ टिप्स*
खंडवा। जीवनमुक्त हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजन के दौरान न्यूट्रीशन क्लब खंडवा की ओर से गुरूवार 18 दिसम्बर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सिंधी कालोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में हरे माधव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान सीएमआई मशीन पर रोगियों की नि:शुल्क जांच कर सेहत के टिप्स दिए जायेगें। यह जानकारी देते हुए समिति प्रमुख महेश फतवानी ने बताया कि आज अनेक व्यक्तियों में मोटापे के कारण तरह तरह की बीमारियां जैसे घुटनों का दर्द, गैस एसिडिटी, स्किन, बीपी, शुगर, सायटिका, शारीरिक कमजोरी आदि की समस्या बहुतायत में देखी जा रही है। इन्ही समस्याओं को लेकर हरे माधव स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सेहत की पाठशाला में क्लब कोच मीनाक्षी मीणा, नेहा मंगवानी एवं निर्मल मंगवानी द्वारा सभी उपस्थितों की बीएमआई मशीन पर सात तरह की जांच नि:शुल्क कर सेहत की जानकारी दी जायेगी। हरे माधव परमार्थ संत्सग समिति कटनी शाखा खंडवा के समस्त शिष्यों व्दारा नि:शुल्क जाच शिविर का लाभ लेने की अपील की है।












