
सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने प्राचार्यों और छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली
—
खण्डवा//
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री संतोष शुक्ला ने शुक्रवार को विभाग के छात्रावासों के अधीक्षकों और प्राचार्यों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी शिक्षा परिसरों और छात्रावासों के भवनों में मिशन अमृत संचय अभियान के तहत रूफ़ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों के परिजनों तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को उनके निवास स्थल की पक्की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए प्रेरित करें।
सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने बैठक में सभी प्राचार्य और अधीक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम वार्षिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत रहे यह प्रयास करें। उन्होंने सभी अधीक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान करें। श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि छात्रावास आश्रमों में कंबल ,स्वेटर व गर्म कपड़े सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शीत ऋतु में गर्म पानी के लिए हीटर एवं गीजर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।












