
राज्य सूचना आयुक्त डॉ. पचोरी ने अधिकारियों से किया संवाद , सूचना के अधिकार‘‘ के संबंध में दिया मार्गदर्शन
—
खण्डवा//मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त डॉ.उमाशंकर पचोरी ने शुक्रवार को खण्डवा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित लोक सूचना अधिकारियों तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों से संवाद किया और उन्हें सूचना के अधिकार के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के प्राप्त आवेदन निर्धारित समय सीमा में निराकृत किए जाएं। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निराकरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ही किया जाए। सूचना के अधिकार के आवेदन में विभाग से सम्बंधित जो जानकारी चाही गई है,यदि वह अधिनियम के प्रावधानों के तहत दी जा सकती है, तो अवश्य दें। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के आर बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश सावले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
राज्य सूचना आयुक्त डॉ. पचोरी ने इस अवसर पर कहा कि लोक सूचना अधिकारियों का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ‘‘सूचना का अधिकार‘‘ सुशासन का बहुत अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता के लिए सूचना का अधिकार लागू होना अति आवश्यक है, इसीलिए सरकार ने वर्ष 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करते हुए सभी विभागों के कार्यालयों में सूचना का अधिकार लागू किया है। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. पचोरी ने इस अवसर पर कहा कि लोक सूचना अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम की पुस्तिका को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए, और अधिनियम के प्रावधानों का सही-सही पालन करते हुए आवेदन को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में सूचना का अधिकार अधिनियम संबंधी सूचना पट लगाने के निर्देश भी दिए.












