ताज़ा ख़बरें

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले के 300 संस्थानों में जाकर 36000 छात्रों से खंडवा पुलिस ने किया संवाद

खास खबर

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले के 300 संस्थानों में जाकर 36000 छात्रों से खंडवा पुलिस ने किया संवाद
मुस्कान अभियान में 23 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों से मिलाया गया

खंडवा, 04 दिसंबर 2025
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक एक माह तक “ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान संचालित किया गया था। अभियान का उद्देश्य अपहृत एवं गुमशुदा बालिकाओं की तलाश, बाल एवं महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करना है।
खंडवा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के अथक प्रयासों और सूझबूझपूर्ण नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान के तहत खंडवा पुलिस ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए कुल 23 गुमशुदा बालिकाओ को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं थाना क्षेत्रों से ढूंढकर सकुशल बरामद किया किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया । यह उपलब्धि खंडवा पुलिस के उत्कृष्ट समन्वय, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता का प्रतीक है। “गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित दस्तयाबी खंडवा पुलिस की प्रतिबद्धता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के अथक प्रयासों का उत्कृष्ट परिणाम है।”
इसी क्रम मे “ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्य. श्री अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी मूँदी श्री मनोहर सिंह गवली, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, महिला थाना प्रभारी निरी. सुलोचना गहलोद व समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा जिले के लगभग 300 विद्यालय,महाविद्यालय, छात्रावास एवं अन्य संस्थान में जाकर जिला स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये| जिसमे लगभग 36,000 छात्र छात्राओ से जनसंवाद किया गया| जन संवाद मे विशेष तौर पर बालिकाओ के प्रति बढ़ते अपराध के प्रति जागरूक रहने, बच्चों के प्रति गुड-टच बैड-टच, अश्लील चित्रण, सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो के माध्यम से ब्लैकमेलिंग, बाल विवाह, बाल अपराध, बाल बंधवा मजदूरी, सोशल मीडिया के दुरुउपयोग, सायबर अपराध आनलाइन गेम, फर्जी लिंक के माध्यम से धोका धड़ी, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियम इत्यादि के बारे मे जानकारी दी गई| साथ ही नए कानून, पाक्सों एक्ट, जेजे एक्ट के तहत शासन,प्रशासन द्वारा पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता योजनाओ की जानकारी देकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 व अन्य पुलिस हेल्पलाइन नंबर के उपयोग के बारे मे बताया| कार्यक्रमो के दौरान बालक बालिकाए एवं स्कूल स्टाफ व गणमान्य नागिरक उपस्थित रहे| खंडवा पुलिस द्वारा पम्पलेट, बैनर, प्रिन्ट व एलेट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से बालक बालिकाओ एवं आम नागरिकों को जागरूक किया गया।
“जब पुलिस आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाती है, तो समाज अधिक सुरक्षित बनता है खंडवा पुलिस का यह प्रयास सचमुच सराहनीय है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!