
अजब धाम।गांव की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चली है। जहां लोगों का मन करता है वाहन खड़ा कर दिया जाता है। इसके साथ दुकानदारों के द्वारा भी सड़क पर सामग्री रखी जाती है गलियां सकरी हो जाती है एवं आवागमन काफी बाधित होता है। सबसे ज्याद परेशानी साप्ताहि बाजार के दिन होती है। गांव के हाट बाजार बस स्टैंड क्षेत्र में यह समस्या सबसे अधिक है। यहां लोगों को अपने वाहन निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को यहां हाट बाजार भरता है जिससे बाजार से लेकर बस स्टैंड तक काफी लोगो की भीड़ रहती है। पिछले कई सालों से हाट बाजार में बाहर से आए व्यापारी भी अपनी दुकान लगाने लगे है।इसके साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के लोग अजब धाम हाट बाजार करने आते है। बाजार में लोग अपनी मनमर्जी से यहां, वहा, वाहन खड़े कर देते है। परेशान ग्रामीणों का कहना है की पुलिस प्रशासन का इस और ध्यान क्यों नहीं है गौरतलब है कि अजब धाम का साप्ताहिक बाजार पुलिस की नाक के नीचे लगता है फिर भी पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है












