ताज़ा ख़बरें

किसानो की समस्या को देखते हुए सांसद श्री पाटिल ने दिन में ही गांवो में 10 घंटे बिजली देने के लिए बिजली अधिकारियों को लिखा पत्र।

खास खबर

किसानो की समस्या को देखते हुए सांसद श्री पाटिल ने दिन में ही गांवो में 10 घंटे बिजली देने के लिए बिजली अधिकारियों को लिखा पत्र।

खंडवा।। इन दिनों कृषकों द्वारा खेत तैयार कर बुआई का कार्य किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा खंडवा जिले मे प्रतिदिन 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन विद्युत कंपनी द्वारा वर्तमान समय में दिन में 6 घंटे एवं रात्रि में 4 घंटे का शेड्यूल किए जाने को लेकर किसानों द्वारा इस बात से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को अवगत कराया गया और दिन में ही 10 घंटे बिजली देने का अनुरोध किया गया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने किसानो की समस्या को देखते हुए गुरुवार को प्रबंध निदेशक पश्चिम क्षेत्र
म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि., पोलो ग्राउंड इंदौर को
पत्र लिखकर यथावत 10 घंटे दिन में ही बिजली देने का अनुरोध किया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विद्युत विभाग के अधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खण्डवा जिले में खण्डवा, पंधाना, मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कृषकों को दिन में प्रतिदिन 10 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रहीं थी। परंतु अब विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिन में 6 घंटे एवं रात्रि में 4 घंटे का शेड्यूल जारी किया गया है। कृषकों द्वारा वर्तमान में खेत तैयार कर बुआई का कार्य किया जा रहा है। जिससे दिन के समय सिंचाई का कार्य सुचारू रूप से व सुविधा जनक हो सकेगा। रात्रि के समय सिंचाई करने में कृषकों को समस्याओं का सामना करना पडता है।अनुरोध है कि कृषकों की परेशानियों को देखते हुए व उनकी समस्याओं पर गंभीरतापूर्व विचार कर विद्युत आपूर्ति का समय पूर्ववत दिन में ही 10 घंटे का रखा जाना उचित होगा। अतः रात्रि का शेड्यूल निरस्त करते हुए पूर्ववत दिन के समय में विद्युत प्रदाय की जावे। कृषकों के हित में इस संबंध में उचित आदेश प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!