तुलसी उद्यान में स्थित श्री बाल पिपलेश्वर हनुमान जी की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का हुआ शुभारंभ।
खंडवा। सराफा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के सामने तुलसी उद्यान में श्री बालपीपलेश्वर हनुमान जी भगवान का गुरुवार को त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हुआ गुरुवार को प्रथम दिन जलाधिवास अन्नाधिवास कार्यक्रम आयोजित हुआ समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पूजन विधि -विधान से पंडित भरतलाल चंन्द्रे जी द्वारा मंत्रोउचार के साथ सम्पन्न कराया गया।
शुक्रवार को मंडल पूजन, गणेश पूजन, पुष्पाधिवास, फ़लाधिवास, रात्रि मे प्रभु को शयन करवाया जायेगा।शनिवार को अंतिम दिन दस महाविधि स्नान अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के पश्चात प्रसादी का वितरण होगा।
2,520 Less than a minute











