जरवल में एसआईआर प्रक्रिया को मिली गति:समाजसेवी ने बाजदारी के भरवाए फॉर्म, लोगों ने की प्रशंसा
बहराइच। जरवल में भारतीय निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में समाजसेवी डॉ आकाश गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई समाजसेवी डॉ आकाश गुप्ता के साथ मिलकर रामदीन घर के पास कैंप लगाया मोहल्ले के कई लोगों के एसआईआर फॉर्म भरवाए। उन्होंने फॉर्म वितरण से लेकर उन्हें भरवाने तक के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉ आकाश गुप्ता ने सभी जरवल वासियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ को वापस कर दें। इसका उद्देश्य ऑनलाइन प्रक्रिया को गति देना है, जिससे सभी नागरिकों का नाम भारतीय निर्वाचन नामावली में आसानी से दर्ज हो सके और उन्हें मतदान करने में सुविधा हो।ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रक्रिया की सही जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आकाश गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जानकारी के अभाव या कागजी प्रक्रियाओं की जटिलता के कारण कोई भी परिवार पीछे न छूटे।
उन्होंने अब तक कई मोहल्ले में कैंप लगाकर बड़ी संख्या में लोगों के फॉर्म भरवाए हैं। भविष्य में भी यह सेवा जारी रखने का आश्वासन दिया है। जरवल ने उनके इस समर्पण की प्रशंसा की है।इस अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं ने भी अभियान में हिस्सा लिया। मनोज कुमार गुप्ता, रामदीन गुप्ता, आशीष गुप्ता, अमन कसौधन, सहित मोहल्ले के कई अन्य नागरिक भी मौजूद रहे।













