गंगधार (झालावाड़) रिपोर्ट आबिद मंसूरी

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के जमुनिया के ग्रामीणों ने देवगढ़ पंचायत से हटाकर नवीन पंचायत भड़का में जोड़ने को लेकर विरोध जताया ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी नोटिस सूचना जबरन पंचायत भड़का में जोड़ा गया जो कि गलत है जमुनिया के सरपंच वार्ड पंच की बिना अनुमति के जोड़ा गया है जमुनिया के ग्रामीणों का कहना है कि जमुनिया को उसकी मूल पंचायत देवगढ़ में ही रखा जाए भड़का ग्राम पंचायत बनाने के लिए जिन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें अधिकतर हस्ताक्षर फर्जी है जिन लोगों ने फर्जी हस्ताक्षर किए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए जमुनिया के ग्रामीणों ने तीन दिन समय दिया है अगर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी l


