Seoni newsछपारामध्यप्रदेशसिवनी

पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी द्वारा संदीपनि विद्यालय छपारा में ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन


सिवनी/छपारा – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं नाबालिग गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए निरंतर हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही साथ स्कूलों एवं कालेजों में लगातार जाकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

दिनांक 22/11/2025 को पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा संदीपनि विद्यालय छपारा में जाकर लगभग 400 स्कूली नाबालिग छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में माँ सरस्वती की पूजन पश्चात “ऑपरेशन मुस्कान एवं सायबर जागरुकता अभियान” अंतर्गत नाबालिग बालिकाओं को समाज में फैली बुराईयों से बचाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराते हुए नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों एवं उनके दुष्परिणाम तथा धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
छात्राओं को ऐसे कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया जिससे देश,उनके शिक्षक एवं उनके माता पिता उन पर गर्व करें एवं उनका भविष्य उज्जवल हो। इसके साथ ही छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एवं फेसबुक इत्यादि के उपयोगी एवं सकारात्मक संचालन करने हेतु प्रेरित किया।

अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन श्री अपूर्व भलावी द्वारा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने, किसी अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया में संपर्क नहीं करने एवं ओ.टी.पी. किसी के साथ साझा नहीं करने की समझाईश दी गयी। फिर भी यदि छात्राओं एवं उनके किसी भी परिचित के साथ सायबर अपराध घटित होने की दशा में सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गयी।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शाला की छात्राओं, शिक्षिका एवं थाना प्रभारी निरीक्षक खेमेन्द्रकुमार जैतवार द्वारा छात्राओं की जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण के लिये कविता वाचन किया।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में संदीपनि विद्यालय छपारा के प्राचार्य श्री एम रहमतकर जी, शिक्षकगण एवं छपारा थाना प्रभारी निरीक्षक खेमेन्द्र कुमार जैतवार, उपनिरी मन्जू राहंगडाले, आरक्षक रवि बहेटवार, गजानंद वर्मा उपस्थित रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!