ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कक्षा से उद्योग तक: केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का प्रेरक हीरो शो-रूम भ्रमण”

बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकते हैं यह प्रयोग

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ नगर के केशव इंटरनेशनल स्कूल विद्यालय के विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत पहल के अंतर्गत नाकोड़ा हीरो मोटोकॉर्प शो-रूम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग, सेवा प्रणाली और व्यवसायिक व्यवहारिक ज्ञान से परिचित कराना था।

 

भ्रमण के दौरान बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ शो-रूम के विभिन्न विभागों —फाइनेंस, रजिस्ट्रेशन एवं बिलिंग, इंश्योरेंस, अकाउंट विभाग, सेल्स, सर्विस तथा स्पेयर पार्ट्स यूनिट — की कार्यप्रणालियों को समझा। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को लोन प्रक्रिया, वाहन पंजीयन, बिलिंग, बीमा, लेखांकन, ग्राहक सेवा, वाहन निरीक्षण और नियमित सर्विसिंग के महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ के साथ सभी उपस्थित कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय ने शो-रूम मालिक श्री मुकेश जैन एवं मैनेजर श्री लक्की गिरधानी को विशेष आभार प्रकट किया, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

 

इस आत्मनिर्भर भारत वर्कशॉप को सफल बनाने में उपप्राचार्य श्री जितेंद्र जी खतेड़िया एवं शिक्षक श्री हर्षित जी कटलाना का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को प्रत्येक विभाग में व्यवस्थित रूप से सीखने हेतु प्रेरित किया।

 

कार्यक्रम पर विद्यालय के निदेशक श्री ओम शर्मा ने कहा—“हमारा लक्ष्य बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान, तकनीकी समझ और आत्मनिर्भरता का निर्माण करना है। ऐसे उद्योग भ्रमण बच्चों को नई दृष्टि देते हैं।”

 

विद्यालय की प्राचार्या शालू जैन ने अपने संदेश में कहा—

“छात्र जब वास्तविक कार्यस्थलों को देखते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और सीखने की उत्सुकता कई गुना हो जाती है। यह अनुभव भविष्य की सफलता की नींव है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!