
ओंकारेश्वर मंदिर के संतों का एक ही आवाह्न एक शाम कट्टर आतंकवाद के खिलाफ।

खण्डवा//खंडवा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 नवंबर को बड़ा बम चौक पर रात 7 बजे से विशाल युवा जनमत संग्रह और भव्य मशाल मार्च की तैयारी पूरे जिलें में चल रही है। ओंकारेश्वर में संतों ने भी यही कहा है अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को आकर आतंकवाद के खिलाफ युवाओ को जनमत संग्रह में राष्ट्रवादी होना का परिचय देना है। इस अवसर पर राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच से आकाश दुबे, पवन राजपूत और राज चौधरी मौजूद रहें।












