
थाना मूंदी द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान ” में नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया
खण्डवा//
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिकाओं की बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एव एसडीओपी मूंदी मनोहरसिंह गवली के निर्देशन में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 495/25 धारा 137(2) B.N.S मे नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया ।
घटना का विवरण :- फरियादी द्वारा दिनांक 07.11.25 को अपनी नाबालिक पुत्री के घर से चले जाने पर अपहरण कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मूंदी पर अपराध क्रं 495/25 धारा 137(2) B.N.S के अंतर्गत पंजीबद्व कर विवेचना दौरान फरि की नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी शिवराम पिता सुभाष निवासी जलवा बुजुर्ग को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जंहा से आरोपी को जिला जेल खंडवा भेजा गया है ।












