

शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने धनौरा सरपंच दिनेश कोरेती को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश के चलते जबलपुर लोकायुक्त इकाई की टीम ने सरपंच को ट्रैप किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम बंजारा पिता असन लाल बंजारा उम्र 33 वर्ष, निवासी नायक कॉलोनी, ग्राम धनौरा, जिला सिवनी के द्वारा आबादी की जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया था जिसमें सरपंच दिनेश कुमार के द्वारा आपत्ति ली गई थी और कहा गया था कि यदि मकान बनाना है तो मुझे एक लाख रुपया देने होंगे।
बताया जाता है कि परेशान होकर राधेश्याम ने लोकायुक्त से शिकायत किया जिसके बाद शुक्रवार को राधेश्याम को रिश्वत की राशि देकर पहुंचाया।
राधेश्याम रिश्वत की राशि देने सरपंच दिनेश कुमार कोरेती के घर पहुंचा और उसे प्रथम किस्त के रूप में 20000 की रिश्वत दिया तभी लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और सरपंच को रंगे हाथ पकड़ते हुए उसे धूमा ले गए जहां कारवाही करते हुए आरोपी सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7,13(1) 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। लोकायुक्त ट्रेप दल में प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशि कला, निरीक्षक जितेंद्र यादव निरीक्षक एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल था।
 
 
 












