ताज़ा ख़बरें

स.शि.म.कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

खास खबर

स.शि.म.कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
खण्डवा//राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विद्या भारती के मार्गदर्शन में सप्त शक्ति संगम का कार्यक्रम स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में गुरूवार को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती रंजना शर्मा जिला सह संयोजिका सप्त शक्ति संगम रही आपने अपने उद्बोधन में मातृशक्तियो से कहा कि आप घर के लिये सोचते है,राष्ट्र के लिये भी सोचे प्रतिदिन 15 मिनिट देश व समाज के लिये कुछ समय निकालें साथ ही अपने बच्चों को रामायण पढवाये और सभी मातृशक्ति अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति का भी ज्ञान देने की बात कही और संयुक्त परिवार में रहने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीमती अर्चना मुजमेर ने की और अपना अध्यक्षीय उदबोधन भी सभी के समक्ष रखा साथ ही पद्मावती कानूनगो दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मध्य में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जो रामायण व विषय से संबंधित था जिसमे बढ़चढ़कर मातृशक्तियो ने सहभागिता की और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।इस कार्यक्रम के पश्चात मातृशक्तियो ने आँवला नवमी के उपलक्ष्य पर आँवले के पौधा का भी पूजन किया साथ ही दीपोत्सव का कार्यक्रम भी मनाया गया।इस अवसर पर खण्डवा विभाग के विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष व सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के जिला इकाई पालक श्री ओम जी दशोरे, संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम जी चौहान,गणेश गंज प्राचार्य श्री अजय जी मालाकार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तिया उपस्थित रही। कार्यक्रम में समाज से माता बहनों द्वारा जीजामाता, बाल शिवाजी ,रानी लक्ष्मी बाई,रानी पद्वावती आदि की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी।विद्यालय की प्रचार प्रमुख अंकिता खेड़े ने बताया कि विद्यालय परिसर में रंगोली से मांडना बनाया गया जिसमें कुटुंब प्रबोधन,नागरिक कर्तव्य,स्व का बोध,सामाजिक समरसता,पर्यावरण जैसे विषयों का संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन हर्षिता माली ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!