
अंबेडकर पार्क में सरदार पटेल जयंती पर स्वच्छता अभियान आयोजित
हरदोई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा) रामचंद्र कनौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, जिलाधिकारी अनुनय झा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पार्क परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो सपना देखा था, उसी भावना से प्रेरणा लेते हुए समाज को स्वच्छ और एकजुट बनाने की दिशा में सभी को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने “स्वच्छ भारत, सशक्त भारत” का संकल्प लेते हुए नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
 
 
 













