ताज़ा ख़बरें

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के लिये दोषी मुख्य आरोपी एवं अन्य 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर हरसूद पुलिस ने भेजा जेल।

खास खबर

आत्महत्या के दुष्प्रेरण के लिये दोषी मुख्य आरोपी एवं
अन्य 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर हरसूद पुलिस ने भेजा जेल।

खण्डवा//दिनांक 29.10.25 को सिविल अस्पताल हरसूद से सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका नेहा ने जहर पीने फलस्वरूप ईलाज हेतु लाया गया था जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसपर थाना हरसूद में मर्ग क्रमांक 89/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान मृतिका का पी.एम. कराया गया तथा मृतिका नेहा की मां दीपा बाई के कथन लिये गये जिसपर उसने बताया कि दिनांक 26.10.25 को 08ः30 बजे रात उसकी लड़की घर के बाहर बरतन धो रही थी,तभी उसी समय मोहल्ले का अरबाज उसके घर आया और लड़की नेहा को मारपीट करने लगा वह घर से बाहर निकली तो अरबाज वहां से भाग गया। फिर दिनांक 29.10.25 के सुबह 09ः00बजे लड़की नेहा उल्टी कर रही थी तब उसने पुछा दबाई क्यो पी ली तो उसने बताया अरबाज बार बार टार्चर कर रहा था कि जहां सगाई हुई ह,ै उससे शादी तोड़कर अरबाज से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले नही ंतो जान से खतम कर देगा। लड़की नेहा को ईलाज हेतु सिविल अस्पताल हरसूद ले गये जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतिका की मां के कथन के आधार पर आरोपी अरबाज के विरूद्ध अप. क्र. 384/25 धारा 108 बीएनएस, 3,5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 एवं 3(2)(v) एससी /एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
दिनांक 29.10.25 को ही फरियादिया दीपा बाई पति मुकेष निवासी फोकटपुरा छनेरा ने थाना हरसूद पर रिपोर्ट किया कि आरोपी अरबाज के पिता आदत शाह और उसका भाई साजिम व आसिल,फरदीन,आसिक मुईन,आसिम, शायना बी,आमरीन के द्वारा दिनांक 29.10.25को प्रातः 07ः30 बजे फरियादिया के घर आकर जाति सूचक शब्द कहकर गाली गलोच व जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर थाना हरसूद मे आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रमांक 385/25धारा 296, 351(3),191 (2) BNS,3(1) द,ध, 3(2)(va) SC/ST Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री राजेश रघुवंशी व एस.डी.ओ.पी. हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के मुख्य आरोपी अरबाज पिता आदत शाह उम्र 22 साल एवं अन्य आरोपी साजिम शाह पिता आदत शाह ,आदत पिता रजाक शाह,सहादत पिता रजाक,आशिल उर्फ आसिफ पिता आदत शाह,आसिफ पिता रजाक,मोईन उर्फ काला पिता सहादत एवं फरदीन पिता आशिक शाह सभी निवासी फोकटपुरा छनेरा थाना हरसूद को दिनांक 30.10.25 को गिरफ्तार कर दिनांक 31.10.25 को विषेष न्यायालय खण्डवा मे पेश किया गया। जहां से आरोपियोें को न्यायालय द्वारा जिला जेल खण्डवा भेज दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!