
मंत्री विजय शाह पहुंचे पीड़ित परिवार के बीच — बोले, दोषियों को नहीं मिलेगी राहत, मिलेगा न्याय।
खंडवा। लव जिहाद प्रकरण में युवती की आत्महत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विजय शाह स्वयं मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि घटना को लेकर मंत्री श्री शाह ने कहा कि
“यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, न्याय हर हाल में मिलेगा। मंत्री शाह ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा संबंधित दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरसूद, एसडीओपी, भाजपा महामंत्री संतोष सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदीत शाह, निलेश कोशल, कमल खंडेलवाल, राम पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भाजपा महामंत्री संतोष सोनी ने कहा कि जनता के बीच मंत्री विजय शाह की उपस्थिति ने एक बार फिर यह साबित किया कि वे गरीबों के सच्चे जनसेवक हैं, जो हर संकट की घड़ी में लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।
 
 
 













