ताज़ा ख़बरें

भोपाल रेल मंडल की सांसदों के साथ बैठक आयोजित हुई।

खास खबर

भोपाल रेल मंडल की सांसदों के साथ बैठक आयोजित हुई।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रखी मांगे।

बीड़ शटल को मेमू से चलाने, समय 6 बजे करने की मांग।

पुणे हमसफर और जबलपुर पुणे का खंडवा स्टॉपेज देने की मांग रखी।

खंडवा।भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांसदों के साथ पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोंउपाध्याय भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे एक निजी होटल में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सांसदों ने अपने क्षेत्रों की रेल मुद्दों को उठाया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा परिक्षेत्र के रेलवे संबंधित मांगे भेजी। समाजसेवी व सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भोपाल रेल मंडल द्वारा आयोजित सांसदों की बैठक की अध्यक्षता राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने की इसमें डॉ लता वानखेड़े सांसद सागर, दर्शन सिंह चौधरी सांसद नर्मदा नगर , माया सिंह नारोलिया राज्य सभा सांसद, खंडवा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधी मनोज सोनी ने भाग लिया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा खंडवा बीड़ शटल को मेमू रैक से संचालित करने की मांग की जिसमें महाप्रबंधक शोभना बंदोंउपाध्याय ने बताया मेमू रैक मिलने पर इसे परिवर्तित किया जाएगा। इसका समय बीड़ से सुबह 5 बजे के बजाय 6 बजे करने के मांग रखी जिसपर महाप्रबंधक ने अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के समय होने से तथा खंडवा इटारसी बीजी रूट होने से रेल परिचालन करने में दिक्कतें आने की बात कहीं। सांसद पाटिल ने इटारसी में मेमू शेड बनाने की मांग रखी, ट्रेन संख्या 12141/42 एलटीटी पाटलिपुत्र, ट्रेन संख्या 11055/56/59/60 गोदान एक्सप्रेस के खंडवा स्टेशन पर क्रू चेंजिंग , कमर्शियल हाल्ट की मांग की जिसपर ये मध्य रेल को पत्र भेजने की बात कही है।
ट्रेन संख्या 22171 72 रानी कमलापति पुणे हमसफर ट्रेन संख्या 02131/32 जबलपुर पुणे, ट्रेन संख्या 11427/28 जसडीह पुणे का खंडवा स्टेशन पर स्टॉपेज करने की मांग की। इसे मध्य रेल को पत्र भेजने का जवाब दिया है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मनोज सोनी द्वारा सांसद श्री पाटिल की ओर से नागपुर भुसावल दादाजी एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग की जिसपर रेल बोर्ड द्वारा निर्णय लेने की बात कही गई है। खंडवा के अप डाउनर्स की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20103/04 एल टी टी गोरखपुर का हरदा स्टॉपेज देने की मांग की भुसावल ,खंडवा से होकर नागपुर, गोंदिया, रायपुर बिलासपुर के लिए नई ट्रेन का प्रस्ताव रेल बोर्ड भेजने की मांग की जिसपर महाप्रबंधक शोभना बंदोंउपाध्याय ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर पश्चिम मध्य रेल भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी, सीपीटीएम कौशल सिंह, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया, डीसीएम पंकज दुबे सहित रेल विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!