थाना मल्लावां पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
हरदोई। #MissionShakti5 अभियान के अंतर्गत जनपद हरदोई के थाना मल्लावां की एंटीरोमियो एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम ने क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों, हेल्पलाइन नंबरों एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिला सुरक्षा से जुड़ी 1090, 181, 112, 1076 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं की उपयोगिता बताई और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सतर्क रहने का संदेश दिया। टीम ने छात्राओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया।
मिशन शक्ति टीम ने बताया कि पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सुरक्षित माहौल बना ना है।
ना है।
 
 
 












