
#मनरेगा में लूट की छूट: 10 महिलाओं की एक फोटो से 56 लोगों की लगाई हाजिरी!
.
एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्यों में जिन्न बनाकर कराया काम?
.
#हरदोई: केंद्र सरकार की महत्व कांक्षी योजना मनरेगा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिम्मेदारों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर हर दिन करोड़ों डकारे जा रहे हैं पर धरातल पर न तो श्रमिकों के हालात सुधर रहे हैं और न ही गांव का विकास हो रहा है। ताज़ा मामला #भरखनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमालपुर का है। यहाँ तो फर्जीवाड़ा करने वालों नें सभी हदें पार कर दी और 10 महिलाओं वाले एक ग्रुप फोटो को एक ही दिन में कई अलग अलग कार्यों में दर्शाकर 56 श्रमिकों की अटेंडेंस लगा दी। हालांकि कल पूरे दिन जिले भर में बारिश होती रही, पर ऐसा लग रहा है जैसे इस एक फोटो नें जिन्न बनकर मनरेगा में काम किया हो।
कांक्षी योजना मनरेगा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिम्मेदारों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर हर दिन करोड़ों डकारे जा रहे हैं पर धरातल पर न तो श्रमिकों के हालात सुधर रहे हैं और न ही गांव का विकास हो रहा है। ताज़ा मामला #भरखनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमालपुर का है। यहाँ तो फर्जीवाड़ा करने वालों नें सभी हदें पार कर दी और 10 महिलाओं वाले एक ग्रुप फोटो को एक ही दिन में कई अलग अलग कार्यों में दर्शाकर 56 श्रमिकों की अटेंडेंस लगा दी। हालांकि कल पूरे दिन जिले भर में बारिश होती रही, पर ऐसा लग रहा है जैसे इस एक फोटो नें जिन्न बनकर मनरेगा में काम किया हो। 
दरअसल 30 अक्टूबर को जलालपुर ग्राम पंचायत में मिट्टी कार्य व खड़ंजा पटरी की मरम्मत के कुल दो कार्य दर्शाए गए, जिनमें 56 मनरेगा श्रमिकों की अटेंडेंस लगाई गई। पर हैरानी वाली बात तो ये है कि दोनों कार्यों में 10 महिलाओं वाली यही फोटो एक ही दिन व एक ही समय पर अपलोड कर दी गई। मतलब साफ है कि फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन लूटने के लिए ग्राम पंचायत के अधिकारी, प्रधान, टीए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, और जिम्मेदार उनकी करतूतों पर हर बार पर्दा डाल रहे हैं।
ऐसा भी नहीं है कि यह सब चोरी छुपे किया जा रहा है, मनरेगा में फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शा रहा है, बावजूद इसके मनरेगा मॉनिटरिंग सेल व सिस्टम के जिम्मेदार पर्दा डाल रहे हैं। इस सम्बन्ध मनरेगा उपायुक्त रवि प्रकाश से जब जानकारी चाही तो उनका फोन कॉल रिसीव नहीं हुआ।
#Trilok News Hardoi**
✍️Vivek Kumar Gupta
📞8400440135,,
 
 
 













