ताज़ा ख़बरें

आज महिषासुर बाबा का भंडारा होगा, मनाया जायेगा जन्मोत्सव

खास खबर

आज महिषासुर बाबा का भंडारा होगा, मनाया जायेगा जन्मोत्सव

खंडवा। चमत्कारी बाबा स्वंभू महिषासुर भगवान का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा यह मन्दिर इंदौर रोड़ स्थित प्रीति परिसर के पिछे मेन अस्पताल के सामने है।जानकारी देते हुए बाबा के पुजारी धांधू बाबा ने बताया कि हर साल बाबा का भंडारा दीपावाली के दुसरे दिन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इस दिन भगवान का जन्मदिन केक काटकर भोग प्रसादि अर्पण की जाती है। सभी धर्म प्रेमी जनता के सहयोग से यह उत्साह मनाया जाता है। जानकारी देते हुए रायकवार समाज के मीडियाकर्मी संजय रायकवार ने बताया कि रायकवार समाज का एकमात्र मन्दिर जो अग्रेजों के शासन काल से आज तक अपनी कहानी बयां करता आया है। यहां के धांधू बाबा बताते हैं कि बाबा के कई चमत्कार है यहां दुधारू जानवरो को उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए पशु प्रेमी लाते है जो जानवर दूध नही दे पाते यहां के दर्शन मात्र से गाय,भैंस बाबा के आशीर्वाद से दूध देना चालू कर देते है सबसे गर्व की बात यह है की यह मन्दिर रायकवार समाज का पुराना मन्दिर है यहां समाज जन मिलकर कई वर्षों से पूजा पाठ करते आए हैं । अंत में बाबा ने सभी रायकवार समाज सहित खंडवा की सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि वे इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेवे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!