


रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। केशव विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोद लिए गए ग्राम बाढ़कुंआ में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के विद्यार्थियों ने सामाजिक समरसता की भावना को ध्यान में रखते हुए गाँव के जरूरतमंद बच्चों को शाल, स्वेटर, कंबल एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए। विद्यार्थियों ने स्वयं अपने घरों से ऊनी कपड़े, खिलौने, साड़ियाँ, टिफिन, बॉटल, पटाखे एवं मिठाइयाँ एकत्रित कर लाई थीं, जिन्हें उन्होंने अपने हाथों से ग्रामीण बच्चों को वितरित किया।
संस्था की प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने बताया कि गोद लिए गए ग्राम में दीपावली मिलन समारोह की परंपरा संस्थान की स्थापना वर्ष से ही निरंतर चली आ रही है। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से कार्य करना ही सच्ची आध्यात्मिकता है। दूसरों की सहायता करने से ही सच्चे सुख और आत्मसंतोष का अनुभव होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में परोपकार की भावना, सहयोग की प्रवृत्ति तथा नैतिक मूल्यों का विकास ऐसे पुनित कार्यों के माध्यम से ही संभव है। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा समय-समय पर सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षिका मंजु पालीवाल, सुनिता तनपुरे, रिंकी ठाकुर, मनीषा डोडियार, नरेन्द्रसिंह पंवार, राजा बसोड़, शुभम राव, भरत कपिस सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने सभी ग्रामीणजनों एवं बच्चों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।












