Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

अपने जन्मदिन पर ही रंगे हाथ पकड़ा गया प्रधान आरक्षक, 75,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा


मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केवलारी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को ₹75,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन वह पकड़ा गया, उसी दिन उसका जन्मदिन भी था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रधान आरक्षक ने एक व्यक्ति से एफआईआर दर्ज कराने के बदले ₹5 लाख की रिश्वत मांगी थी। पहले ही ₹25,000 रुपये ले चुका था, जबकि शेष राशि में से ₹75,000 रुपये आज लेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने मौके से नकदी जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!