
जल संरक्षण के लिए “बोरी बंधान” का निर्माण जारी
—
खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को वर्षा ऋतु की समाप्ति के साथ ही अपने क्षेत्र के नदी नालों में बहते पानी को रोकने के उद्देश्य से बोरी बंधान संरचनाएं बनवाने के निर्देश दिए हैं। बोरी बंधान के कारण रुके हुए पानी से आसपास के जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ेगा। इसी क्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति अहमदपुर खैगांव एवं ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम की आबना नदी पर श्रमदान से बोरी बांध का निर्माण किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने ग्राम में चौपाल में कहा कि हमें जल को बचाने के लिए बहते पानी को रोकना होगा, जिससे किसानों की फसल के लिए पानी मिल सके। चौपाल के बाद सभी युवाओं ने नदी पर जल संरक्षण के लिए 200 बोरियों का एक बोरी बांध बनाया। इसके अलावा खालवा ब्लॉक के ग्राम सांवलीखेड़ा के ग्रामीण जनों के सक्रिय सहयोग से गांव के नाले कोटाखाली पर जल संरक्षण के लिए 100 बोरियों का एक बोरी बंधान बनाया गया। बोरी बंधान के निर्माण के लिए छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान किया।












